छत्तीसगढ़

अंतरराज्जीय गांजा तस्कर से 2 लाख कीमत के 10 किलो गांजा जप्त, थाना रामानुजनगर पुलिस की कार्यवाही

Views: 201

Share this article

सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक आई कल्याण एलिसेला ने जिले के थाना-चौकी प्रभारियों को नशे के कारोबार में लिप्त लोगों के विरूद्व सख्त कार्यवाही के निर्देश पर जिले की पुलिस नशीली पदार्थ के गोरख धंधे पर सतत् निगाह बनाए हुए है। इसी तारतम्य में दिनांक 20.01.2024 को थाना रामानुजनगर पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति सूरजपुर की ओर से गांजा लेकर बिक्री करने हेतु आमगांव खदान की ओर आने वाला है।
थाना रामानुजनगर पुलिस ने सूचना की तस्दीक व कार्यवाही हेतु रवाना हुई और ग्राम साल्ही आमगांव में घेराबंदी कर सूर्यकांत सिठठा पिता जोगी सिठठा उम्र 32 वर्ष निवासी तेनतुलिया पल्ली थाना खण्डोपोड़ा जिला नयागढ़ उड़ीसा को पकड़ा गया जिसके कब्जे से 10 किलो गांजा पाया गया जिसकी कीमत 2 लाख रूपये है। मामले में गांजा जप्त कर आरोपी के विरूद्व धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रामानुजनगर परीवीक्षाधीन डीएसपी स्निग्धा सलामे, एएसआई मनोज पोर्ते, विशुनदेव पैंकरा, माधव सिंह, प्रधान आरक्षक विजय केरकेट्टा, हंसराम कनेडिया, आरक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह, अमलेश्वर सिंह, गणेश सिंह, प्रवीण मिंज, गजेन्द्र सिंह, कौशलेन्द्र सिंह व दीपक यादव सक्रिय रहे।

Tags: ,
BREAKING : भारत जोड़ो न्याय यात्रा के उचित संचालन के लिए AICC ने की विशेष समन्वयकों की नियुक्ति, छत्तीसगढ़ में इन्हें मिली जिम्मेदारी, देखें लिस्ट
BREAKING : हाईकोर्ट की नाराजगी का भी नही दिख रहा असर…नही सुधर रही है शहर की ट्रैफिक व्यवस्था

ताजा खबर

जीवन शैली

खेल

गैजेट

देश दुनिया

You May Also Like