छत्तीसगढ़

आर्म्स एक्ट के मामले में 01 आरोपी गिरफ्तार

Views: 247

Share this article

सरगुजा पुलिस द्वारा आगामी आमचुनाव एवं होली त्यौहार के दृष्टिकोण शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण कायम रखने हेतु आर्म्स एक्ट की कार्यवाही।।

🔶 थाना कोतवाली पुलिस द्वारा मामले में की गई सख्त कार्यवाही।

🔶 मामले में आरोपी के कब्जे से नंगा तलवार किया गया जप्त।

 सरगुजा : पुलिस द्वारा आगामी आमचुनाव एवं होली त्यौहार के दृष्टिकोण से शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण कायम रखने हेतु आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की गई है, थाना कोतवाली पुलिस द्वारा आर्म्स एक्ट के मामले में विधिवत् कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे से एक नंगा तलवार जप्त किया गया है।

मामले का विवरण इस प्रकार है, कि दिनांक 22/03/2024 को दौरान पेट्रोलिंग जरिये मुखबीर सूचना मिला, कि एक व्यक्ति प्रतापपुर नाका स्थित मैरिन ड्राईव के पास हाथ में नंगा तलवार लेकर आने-जाने वाले लोगों को डरा-धमका रहा है, कि सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए मौके पर जाकर देखा तो एक व्यक्ति हाथ में प्रतापपुर नाका स्थित मैरिन ड्राईव के पास नंगा तलवार लेकर लहरा रहा है, व आने-जाने वाले राहगीरों को अकारण गाली-गलौज कर भयभीत कर रहा है, उक्त व्यक्ति को गवाहों की मदद से पकड़कर काबू में लेकर उसके हाथ से तलवार लेकर पूछताछ करने पर अपना नाम राजा झारिया, उम्र 29 साल, निवासी केदारपुर मिशन चौक, पहुना दुकान के पास का रहने वाला बताया, जिससे नोटिस जारी कर तलवार रखने संबंधी वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने हेतु कहा गया, जिसके द्वारा तलवार रखने संबंधी कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया, मौके पर आरोपी राजा झारिया को हिरासत में लेकर उसके विरूद्व 25, 27 आर्म्स एक्ट की कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया।

मामले में गिरफ्तार आरोपी राजा झारिया, उम्र 29 साल, निवासी केदारपुर मिशन चौक, पहुना दुकान के पास, अम्बिकापुर, जिला सरगुजा (छ.ग.)

सरगुजा पुलिस द्वारा आगामी आमचुनाव एवं होली त्यौहार के दृष्टिकोण शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण कायम रखने हेतु आर्म्स एक्ट के तहत् कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

मामले में थाना कोतवाली पुलिस सक्रिय रहे।

Aaj Ka Rashifal 23 March 2024: मेष से मीन तक, जानिए कैसा रहेगा सभी राशियों के लिए शनिवार का दिन?
सूरजपुर पुलिस ने लिया शांति समिति की बैठक…होली त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की

ताजा खबर

जीवन शैली

खेल

गैजेट

देश दुनिया

You May Also Like