देश दुनिया

बकरी लेकर ट्रेन में चढ़ी बूढ़ी अम्मा को टीटीई ने पकड़ा…फिर अचानक हुआ कुछ ऐसा, कि सभी के चेहरे पर आ गई मुस्कान, देखें वीडियों…

Views: 79

Share this article

नई दिल्ली : ट्रेन में आप अक्सर सवारी करते होंगे, लेकिन क्या आपने कभी किसी जानवर को ट्रेन में सफर करते देखा है? रेगुलर सफर करने वाले लोगों में कुछ ने जरूर देखा होगा, लेकिन किसी ने भी उसके लिए टिकट कटाने के बारे में नहीं सोचा होगा. कुछ ऐसी ही एक घटना ट्रेन में हुई, जब एक महिला अपने पालतू जानवर बकरी के साथ सफर कर रही थी. एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो सामने आया है जो कुछ ही समय में वायरल हो गया है. वीडियो में एक महिला यात्री को देखा जा सकता है जिसके साथ ट्रेन में एक बकरी भी है. वीडियो उस दिलचस्प पल को कैद करती है जब ट्रेन में यात्रा टिकट परीक्षक (टीटीई) जानवर को देखता है और उसके टिकट के बारे में पूछताछ करता है.

 

वीडियो सोशल मीडिया पर हुई वायरल

पोस्ट किए जाने के बाद से इसे करीब एक मिलियन बार देखा जा चुका है. पोस्ट को करीब 22 हजार लाइक्स भी मिले. कई लोग इस वीडियो पर अपने आइडिया शेयर करने के लिए पोस्ट के कमेंट बॉक्स में भी गए. एक शख्स ने लिखा, “बकरी उसके लिए सिर्फ एक जानवर नहीं है. यह उसके परिवार का हिस्सा है और कोई भी परिवार के सदस्य के साथ इसी तरह व्यवहार करेगा; उन्हें समान रूप से समझें और उनके साथ व्यवहार करें! उनसे सीखने के लिए बहुत कुछ है! क्या गजब सोच है और बड़ा दिल है. उसकी मुस्कान सब कुछ कह देती है!” दूसरे ने कमेंट किया, “ईमानदारी पर अमीरी या गरीबी का लेबल नहीं लगता, यह दोनों के दिलों में समान रूप से चमकती है.”

भाजपा ने खड़गे से पूछे 9 सवाल
शराब के केस में पकड़े गए शख्‍स ने हिरासत में तोड़ा दम, स्‍वजनों का आरोप- पुलिस की प्रताड़ना से हुई मौत

ताजा खबर

जीवन शैली

खेल

गैजेट

देश दुनिया

You May Also Like