देश दुनिया

दर्दनाक हादसा : बाराबंकी में 3 मंजिला मकान जमींदोज, 2 लोगों की मौत,कई लोग मलबे में दबे, राहत एवं बचाव कार्य में जुटी SDRF की टीम

Views: 12

Share this article

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में 3 सितंबर की देर रात दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक तीन मंजिला बिल्डिंग अचानक भरभरा कर गिर पड़ी. इसके चलते मकान के मलबे में करीब 15 लोग दब गए. वहीं, जैसे ही इस हादसे की सूचना पुलिस-प्रशासन को मिली आनन-फानन में सभी आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू शुरू कराया. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची।जानकारी के मुताबिक जब यह मकान गिरा तब कस्बे के सभी लोग सो रहे थे. लोगों ने बताया कि तेज आवाज और थर्राहट की वजह से उनकी नींद खुल गई. उन्होंने देखा तो बगल का पूरा तीन मंजिला मकान गिर चुका था. यह नजारा देखकर आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया. मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना डायल 112 पुलिस को दी. बिल्डिंग गिरने की सूचना मिलते ही कुछ ही देर में पुलिस, फायर ब्रिगेड और जिले के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए. उसके बाद एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीम को भी रेस्क्यू के लिए मौके पर बुलाया गया. स्थानीय निवासियों ने बताया कि यह बिल्डिंग कुछ साल पहले ही बनी थी।

एक महिला रोशनी बानो और एक व्यक्ति हकीमुद्दीन की मौत

मलबे में फंसे लोगों को रेस्क्यू कर स्थानीय सीएचसी और जिला अस्पताल भिजवाया गया. इसमें से एक महिला रोशनी बानो और एक व्यक्ति हकीमुद्दीन की मौत हो गई. जबकि, आठ गंभीर घायल जिला अस्पताल से लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किए जा चुके हैं. बाकी दबे लोगों को मलबे से निकालने की कोशिश जारी है. बिल्डिंग गिरने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है

Tags: , , ,
6 या 7 सितंबर, कब मनाई जाएगी जन्माष्टमी? जानें इसकी सही डेट और शुभ मुहूर्त से लेकर सबकुछ
चुनावी साल : प्रत्याशियों के नाम लिफाफे में बंद, राजीव भवन में कांग्रेस चुनाव समिति की आज फिर होगी बैठक

ताजा खबर

जीवन शैली

खेल

गैजेट

देश दुनिया

You May Also Like