छत्तीसगढ़

दर्दनाक हादसा : ट्रेलर और पिकअप वाहन में आमने-सामने जोरदार टक्कर…तीन युवकों की मौत

Views: 103

Share this article

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दरअसल, पुसौर थाना क्षेत्र स्थित ग्राम रविवार के समीप मंगलवार को सुबह करीब 5 बजे पिकअप वाहन और ट्रेलर की सामने से भिड़ंत हो गई। घटना के दौरान पिकअप वाहन में सवार तीन युवकों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर जूटमिल पुलिस ने तीनों मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कराने उपरांत शव उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह पैकर्स मूवर्स का काम करने वाली कंपनी की टीम के लोग पिकअप वाहन में सवार होकर रायपुर से रायगढ़ आ रहे थे। इसी दौरान रायगढ़ से चंद्रपुर की ओर जाने वाली ट्रेलर के चालक ने तेज व लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए पिकअप वाहन को सामने से ठोकर मार दिया। ठोकर लगने से पिकअप वाहन सड़क की दूसरी ओर पलट गई।

जिसमें सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, सूचना मिलने पर पुलिस तीनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक जांच के दौरान ही उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के दौरान मरने वालों में वाहन मालिक व चालक संदीप कुमार शर्मा पिता कैलाश चंद्र शर्मा उम्र 42 वर्ष निवासी कबीर नगर रायपुर, सुनील चंद पिता दयाचंद उम्र 28 वर्ष निवासी सरवाला भीलवाड़ा हरियाणा और पवन पिता लक्ष्मण उम्र 31 वर्ष निवासी हरियाणा शामिल हैं। बाद में तीनों के विषय में पुलिस ने पतासाजी कर इनकी पहचान की गई। इन तीनों को जानने वाले रायगढ़ निवासी लोगों ने मृतकों के घर वालों को सूचना दी। जिसके पश्चात पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम कराया गया।

Tags:
Elections 2023 : छत्तीसगढ़ में 5 बजे तक लगभग 70.87 % हुए मतदान
छत्तीसगढ़ में बारिश का अलर्ट, इन जिलों में होगी बरसात, लुढ़केगा रात का पारा

ताजा खबर

जीवन शैली

खेल

गैजेट

देश दुनिया

You May Also Like