छत्तीसगढ़

आज छत्तीसगढ़ दौरे पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, दो चुनावी सभा को करेंगे संबोधित

Views: 60

Share this article

छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पूरी तरह से सरगर्म है, बेहतर नतीजों के लिए पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है. पहले और दूसरे चरण के लिए कांग्रेस का तूफानी दौरा शुरू हो गया है. राहुल गांधी, प्रियंका गांधी के लगातार चुनावी दौरों के बाद अब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे  आज छत्तीसगढ़ आने वाले हैं.बुधवार (1 नवंबर) को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे दक्षिण छत्तीसगढ़ से मध्य छत्तीसगढ़ तक सफर करने वाले हैं, यानी एक दिन में दो जिलों में चुनावी सभा करने वाले है. खरगे के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सुबह 11:30 बजे स्पेशल विमान से जगदलपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद 11:40 बजे हेलीकॉप्टर से दक्षिण छत्तीसगढ़ के सबसे आखरी जिला सुकमा पहुंचेंगे और मंत्री कवासी लखमा के समर्थन में प्रचार करेंगे. सुकमा में 12:20 से 1:20 बजे तक आम सभा में शामिल होंगे. इसके बाद हेलीकॉप्टर से सीधे महासमुंद जाएंगे और 2:40 बजे से 3:40 बजे तक आम सभा में शामिल होंगे. इसके बाद रायपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

Tags: ,
स्थापना दिवस: कौशल राज कैसे बना छत्तीसगढ़? जानें इसका प्राचीनतम इतिहास, महत्व एवं रोचक तथ्य
Chhattisgarh : राज्य स्थापना दिवस आज : सभी शासकीय कार्यालयों और संस्थाओं में रहेगा अवकाश

ताजा खबर

जीवन शैली

खेल

गैजेट

देश दुनिया

You May Also Like