छत्तीसगढ़

मानवता शर्मसार : अस्पताल ले जाने नहीं मिला शव वाहन, बेबस पिता ने मासूम को बाइक में लेकर पहुंचे हॉस्पिटल

Views: 18

Share this article

कोरबा।  जिले में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां के सुदूर वनांचल गांव में मां के साथ नहाने गए डेढ़ वर्षीय बालक की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई. उसके शव को मर्च्यूरी के अभाव में घर पर रख परिजन पूरी रात निगरानी करते रहे. अपने कलेजे के टुकड़े को हमेशा के लिए खो चुके पिता पर उस समय दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा, जब शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने सरकारी चार पहिया वाहन तक नसीब नहीं हुआ. वह बड़े भाई के साथ मासूम की लाश को करीब 55 किलोमीटर दूर बाइक में लेकर मेडिकल कालेज अस्पताल पहुंचा. तब कहीं जाकर पीएम की कार्रवाई पूरी हो सकी।मामला बीहड़ वनांचल क्षेत्र में स्थित लेमरू थाना के ग्राम अरसेना का है. दरअसल, गांव में दरसराम यादव परिवार निवास करता है. दरसराम रोजी मजदूरी कर पत्नी उकासो बाई और तीन बच्चों का पालन पोषण करते आ रहा प्रतिदिन की तरह रविवार की दोपहर करीब 3 बजे उकासो बाई अपने डेढ़ वर्षीय पुत्र अश्वनी कुमार को लेकर गांव के समीप स्थित ढोढ़ी नुमा तालाब में नहाने गई थी.विवाहिता नहाने में मशगुल थी. इसी बीच खेलते-खेलते मासूम गहरे पानी में डूब गया. इसकी भनक विवाहिता को तब लगी जब वह नहाने के बाद घर जाने तैयार हुई. उसने आसपास खोजबीन करने के बाद घटना की जानकारी परिजनों को दी. परिजनों ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद शव को तालाब से खोज निकाला. घटना की जानकारी देर शाम लेमरू पुलिस को दी गई. साथ ही मर्च्यूरी के अभाव में शव को घर पर ही रखा गया. परिजन पूरी रात मासूम के लाश की डबडबाई आंखों से निगरानी करते रहे. अपने कलेजे के टुकड़े को खोने के गम में डूबे पिता की मुसीबत यहीं कम नहीं हुई. उस पर दुखों का पहाड़ तब गिर गया जब पुलिस ने सोमवार की सुबह वैधानिक कार्रवाई करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल ले जाने की बात कही. इसके लिए न तो स्वास्थ्य विभाग से एंबुलेंस की सुविधा मिली और नही पुलिस विभाग का वाहन उपलब्ध हो सका.

Tags: ,
कोरबा-रायपुर के लिए एक और नए ट्रेन की सौगात
सब्जियों की आवक भरपूर, टमाटर के गिरे दाम

ताजा खबर

जीवन शैली

खेल

गैजेट

देश दुनिया

You May Also Like