छत्तीसगढ़

शाह नहीं पहुंचे, स्मृति दिखाएगी हरी झंडी?

Views: 93

Share this article

दंतेवाड़ा। भारतीय जनता पार्टी की आज से शुरु हो रही परिवर्तन यात्रा को लेकर पूरे शहर में सुरक्षा व्यवस्था काफी चौक-चौबंध कर दी गई है। रथयात्रा को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हरी झंडी दिखाकर रवाना करने वाले थे लेकिन विश्वसनीय सूत्रों से जो जानकारी मिली है उसके अनुसार अपरिहार्य करणों के चलते अमित शाह का दंतेवाड़ा दौरा रद्द हो गया है और उनके स्थान पर स्मृति ईरानी परिवर्तन यात्रा के रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगी। रथ में पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह और प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव सवार होंगे। यह यात्रा दंतेवाड़ा से बिलासपुर तक 16 दिन में 1,728 किलोमीटर का सफर तय कर तीन संभागों के 21 जिलों तक पहुंचेगी। यात्रा के दौरान 45 आमसभाएं, 32 स्वागत सभाएं और 5 रोड शो होंगे।

शाह नहीं पहुंचे, स्मृति दिखाएगी हरी झंडी?

परिवर्तन यात्रा को लेकर दंतेवाड़ा भाजपा के कद्दावर नेताओं के पोस्टर और बैनर से पटा हुआ हैं। जगदलपुर से दंतेवाड़ा के बीच में सुरक्षा के मद्देनजर सीआरपीएफ के साथ जिला पुलिस बल की भारी संख्या में तैनाती की गई है और जाने – जाने वाले सभी गाडिय़ों पर पैनी नजर रखी जा रही है। सभास्थल पर भी सुरक्षा का तगड़ा इंतजाम किया गया है। पार्टी ने सभा में आने वाले लोगों और कार्यकर्ताओं को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो इसके लिए पूरी व्यवस्था की है।

अब डीजल गाड़ियां खरीदना पड़ेगा महंगा, 10 फीसदी जीएसटी लगाने की तैयारी
गृहमंत्री अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा रद्द, कांग्रेस ने भाजपा के “परिवर्तन यात्रा” को बताया फ्लॉप

ताजा खबर

जीवन शैली

खेल

गैजेट

देश दुनिया

You May Also Like