दंतेवाड़ा। भारतीय जनता पार्टी की आज से शुरु हो रही परिवर्तन यात्रा को लेकर पूरे शहर में सुरक्षा व्यवस्था काफी चौक-चौबंध कर दी गई है। रथयात्रा को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हरी झंडी दिखाकर रवाना करने वाले थे लेकिन विश्वसनीय सूत्रों से जो जानकारी मिली है उसके अनुसार अपरिहार्य करणों के चलते अमित शाह का दंतेवाड़ा दौरा रद्द हो गया है और उनके स्थान पर स्मृति ईरानी परिवर्तन यात्रा के रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगी। रथ में पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह और प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव सवार होंगे। यह यात्रा दंतेवाड़ा से बिलासपुर तक 16 दिन में 1,728 किलोमीटर का सफर तय कर तीन संभागों के 21 जिलों तक पहुंचेगी। यात्रा के दौरान 45 आमसभाएं, 32 स्वागत सभाएं और 5 रोड शो होंगे।
Share this article