छत्तीसगढ़

घोटालेबाज छत्तीसगढ़ सरकार के तार अब सट्टा से भी जुड़े – डॉ. रमन सिंह

Views: 12

Share this article

रायपुर । प्रवर्तन निदेशालय के छापे को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सलाहकार विनोद वर्मा के आरोपों पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि अभी तक हम सरकार के शराब घोटाला, कोयला घोटाला और चावल घोटाला को गिनते थे। अब यह मालूम चला कि सरकार के तार सट्टा से भी जुड़े हुए हैं। डॉ. रमन सिंह ने कहा कि सरकार को मंथली मोटी रकम दिया जाता था, इसे प्रमाण और साक्ष्य के साथ ED ने पेश किया है। महादेव एप के नाम पर जुआ, सट्टा के प्रशिक्षण के लिए दुबई भेजा जाता था. यही कौशल उन्नयन सरकार कर रही है।

वहीं विनोद वर्मा के CD बंटवाए जाने के आरोप पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि CD लहराते हुए आप लोगों ने दिखाया था, इसमें हमारा हाथ है, या भूपेश जी का। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो पैसे जब्त हो रहे हैं, वह कांग्रेस वालों के पास से हो हैं। भाजपा वालों के पास नहीं। मोटी रकम कहां से ली जा रही है, ED ने प्रमाणित किया है और 75 करोड़ का हिसाब दिया है।

Tags:
छत्तीसगढ़ में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, जवानों ने नक्सलियों के ट्रेनिंग कैंप किए धवस्त
मुख्यमंत्री बघेल आज दिल्ली दौरे पर, AICC दफ्तर में करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

ताजा खबर

जीवन शैली

खेल

गैजेट

देश दुनिया

You May Also Like