देश दुनिया

SBI ने निकाली बंपर भर्ती, 8283 पदों के लिए मंगाए आवेदन

Views: 133

Share this article

वेकेंसी :  बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। SBI ने 8283 पदों के लिए आवेदन मंगाएं है। रिक्त पदों में 3515 अनारक्षित के लिए। 1284 एससी, 748 एसटी, 1919 ओबीसी और 817 ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आरक्षित हैं। ऑनलाइन आवेदन की तिथि 17 नवंबर 2023 से शुरू होगी और 7 दिसंबर तक आवेदन भरे जा सकेंगे। नोटिफिकेशन के अनुसार परीक्षा जनवरी 2024 में और मुख्य परीक्षा फरवरी 2024 में कराया जाएगा।

– कहां कितनी वैकेंसी

मध्य प्रदेश 288, छत्तीसगढ़ 212, चंडीगढ़ 267, जम्मू कश्मीर 88, हिमाचल 180, पंजाब 180, राजस्थान 940, उत्तर प्रदेश 1781, दिल्ली 437, उत्तराखंड 215, बिहार 415, गुजरात 820, वहीँ झारखंड के लिए 165 वैकेंसी हैं।

– क्या चाहिए योग्यता

आवेदन करने के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री चाहिए। इन पदों के लिए फाइनल ईयर के छात्र छात्राएं भी आवेदन कर सकते हैं। आयु सीमा 20 वर्ष से 28 वर्ष होनी चाहिए। एससी व एसटी वर्ग को आयु में पांच वर्ष और ओबीसी की तीन वर्ष की छूट दी जाएगी।

– सैलर

17,900 रुपये – 47,920 रुपये। बेसिक पे 19,900 रुपये

चयन प्रक्रिया –

– पहले ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा होगी। इसमें पास उम्मीदवारों को ऑनलाइन मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। मुख्य परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार को स्थानीय भाषा के टेस्ट से देना होगा।

– आवेदन फीस

– सामान्य, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी – 750 रुपये, एससी, एसटी, दिव्यांग वर्ग – कोई फीस नहीं। इच्छुक उम्मीदवार sbi.co.in पर जाकर 7 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं।

Tags: ,
चोरों का आतंक, प्रॉपर्टी डीलर के मकान को बनाया निशाना, कैश और गहने समेत 21 लाख की चोरी
नदी में डूबे पिता सहित 3 बच्चे, दो मासूमों की मौत, परिजनों का रो रोकर बुरा हाल

ताजा खबर

जीवन शैली

खेल

गैजेट

देश दुनिया

You May Also Like