छत्तीसगढ़

रिटर्निंग अफसरों ने इन 16 प्रत्याशियों थमाया शो कॉज नोटिस, जानिए क्या है वजह

Views: 87

Share this article

बिलासपुर :  छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होगा। इसी बीच रिटर्निंग अफसरों चुनाव लड़ रहे पांच विधानसभा क्षेत्र के 16 प्रत्याशियों को ने शो कॉज नोटिस जारी किया है, बता दें 10 नवंबर को आयोजित जांच में चुनावी खर्च का ब्यौरा प्रस्तुत नहीं किया है। संबंधित रिटर्निंग अफसरों द्वारा उन्हें नोटिस जारी कर 24 घंटे में जवाब तलब किया गया है।

उन्हें हर हाल में 15 तारीख की तीसरी जांच में लेखा जोखा के साथ उपस्थित रहने कहा गया है जिन्हें नोटिस जारी किया गया है, उनमें मस्तूरी, कोटा, बिल्हा, बिलासपुर और बेलतरा विधासनसभा क्षेत्र के 16 प्रत्याशियों को निर्वाचन आयोग के निर्देेशानुसार व्यय लेखा प्रस्तुत नही करने पर ये कार्यवाही की गई है।

रिटर्निंग अफसरों ने इन 16 प्रत्याशियों थमाया शो कॉज नोटिस

ये सभी प्रत्याशी 10 नवम्बर को व्यय लेखे के मिलान के लिए व्यय प्रेक्षक के समक्ष उपस्थित नहीं हुए। विधानसभा क्षेत्र मस्तूरी से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी धरम दास भार्गव और अम्बेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया के अभिषेक सोनी, बेलतरा विधासभा क्षेत्र के प्रत्याशी आनंद राम साहू हमर राज पार्टी, खोरबहरा राम साहू,मुकेश चन्द्राकर निर्दलीय और कोटा विधानसभा से पंकज जेम्स आम आदमी पार्टी, मनोज कुमार खाण्डे, राजेन्द्र साहू निर्दलीय, बिल्हा क्षेत्र के प्रत्याशी उदय शंकर भार्गव, कलेशर बारमते, पवन राज मसीह, राजपाल टंडन, रंजीत बंजारे, सूरज कुमार अनंत निर्दलीय तथा बिलासपुर विधानसभा से भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से जीवन लाल पटेल, निलेश विश्वास निर्दलीय शामिल हैं।

जमीन विवाद को लेकर बुजूर्ग व्यक्ति की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार
Diwali 2023 : सरगुजा समय समाचार पत्र के प्रधान संपादक एवं बी. आर इंटरप्राइजेज के डायरेक्टर शुभंकुर पाण्डेय ने आप सभी को दिवाली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी

ताजा खबर

जीवन शैली

खेल

गैजेट

देश दुनिया

You May Also Like