जशपुर। जशपुर जिले के कुनकुरी विधान सभा प्रत्याशी विष्णु देव साय को रिटर्निंग ऑफिसर ने नोटिस जारी कर 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा है. दरअसल कांग्रेस नेता ने महतारी वंदन योजना के तहत फॉर्म भराए जाने की शिकायत जिला निर्वाचन आयोग में की थी.जिसमे हर महिलाओं को प्रति माह 1000 हजार रुपए देने की बात कही गई थी. निर्वाचन आयोग ने शिकायत को संज्ञान में लेते हुए कुनकुरी विधान सभा प्रत्याशी विष्णु देव साय को नोटिस जारी किया है. साथ ही 24 घंटे के भीतर जवाब भी मांगा है.
Share this article