छत्तीसगढ़

हमने जो वादे किए, उसे पूरे करके भी दिखाया- राहुल गांधी

Views: 187

Share this article

जशपुर। जनसभा में राहुल गांधी ने भरोसे का बयान देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में फिर से कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। जनता की सरकार बनने जा रही है। जनसेवा जारी रहेगी। जशपुर में राहुल गांधी ने विशाल जनसभा को संबोधित किया।

पिछले चुनाव में मैंने आपसे कहा था- अगर यहां पर कांग्रेस की सरकार आएगी तो… किसानों का कर्ज माफ करेगी और धान के लिए 2500 रुपए प्रति क्विंटल की कीमत देगी। हमने जो वादा किया था, पूरा करके दिखाया।

आगे राहुल ने कहा, PM मोदी ने आपसे वादा किया था कि… – सभी के खाते में 15 लाख रुपए आएंगे – नोटबंदी से काला धन वापस आएगा – कृषि कानून से किसानों को फायदा होगा लेकिन किसी के खाते में पैसे नहीं आए, किसानों ने किसान बिल को रद्द कर दिया।

वहीं कांग्रेस जो कहती है, वो कर दिखाती है। अब हमने घोषणा की है कि धान के लिए 3,200 रुपए मिलेंगे और यह किसानों की जरूरत के मुताबिक बढ़ते जाएंगे। हम किसानों के लिए जो भी कर सकेंगे, करके दिखा देंगे।

Tags:
महादेव ऐप के प्रमोटर सहित 32 के खिलाफ मामला दर्ज…इतने करोड़ रुपये की ठगी का आरोप
पीएम मोदी इस दिन राजधानी के चारों विधानसभाओं में करेंगे रोड शो

ताजा खबर

जीवन शैली

खेल

गैजेट

देश दुनिया

You May Also Like