छत्तीसगढ़

हथकड़ी काटकर सिम्स से फरार हुआ बंदी, लापरवाही बरतने पर जेल प्रहरी किया गया सस्पेंड

Views: 154

Share this article

बिलासपुर।  केंद्रीय जेल से लेकर सिम्स अस्पताल (Sims Hospital) में उसे समय हड़कंप मच गया जब केंद्रीय जेल का एक बंदी जेल प्रहरी को चकमा देकर सिम्स से भाग गया। आनन फानन में उसकी खोजबीन करने के बाद जब बंदी नहीं मिला तो पूरे मामले की शिकायत थाना सिटी कोतवाली में दर्ज कराई गई।  इधर लापरवाही बरतने की मामले में जेल प्रहरी भुवनेश्वर पैंकरा को जेल प्रशासन ने सस्पेंड कर दिया।

जानकारी के मुताबिक रायपुर निवासी बंदी सरफराज अहमद जो अलग-अलग मामलों में केंद्रीय जेल बिलासपुर में सजा काट रहा था,वह मानसिक रूप से बीमार था और उसकी उंगली में चोट आई थी। जिसके चलते उसे उपचार के लिए सिम्स में गत 6 नवंबर को भर्ती कराया गया था। 8 नवंबर की सुबह तकरीबन 6:30 बजे उसे टॉयलेट लगा। और वह बाथरुम जाने की जिद करने लगा। इसके बाद उसे जेल प्रहरी भुवनेश्वर टॉयलेट लेकर गया। जिसके बाद वह हथकड़ी काटकर प्रहरी को चकमा देकर सिम्स से फरार हो गया।

Tags: ,
Aaj Ka Rashifal 9 नवंबर 2023 : जानिए कैसा बीतेगा आपका पूरा दिन
महादेव ऐप के प्रमोटर सहित 32 के खिलाफ मामला दर्ज…इतने करोड़ रुपये की ठगी का आरोप

ताजा खबर

जीवन शैली

खेल

गैजेट

देश दुनिया

You May Also Like