🔷 थाना गांधीनगर द्वारा मामले मे त्वरित कार्यवाही करते हुए 48 घंटे के अंदर आरोपियों को किया गया गिरफ्तार।
🔷 आरोपियों के कब्जे से 1 लाख 31 हजार रुपये नगद एवं घटना मे प्रयुक्त मोटरसाइकिल किया गया बरामद।
सरगुजा। मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी प्रदेन्द्र सिंह आत्मज महेन्द्र कुमार सिंह उम्र 34 वर्ष साकिन गंगानगर सिटी कोतवाली बिलासपुर द्वारा दिनांक 23/08/23 को थाना गांधीनगर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 21/08/23 को प्रार्थी को सूचना मिली कि प्रार्थी के पटेलपारा स्तिथ शैडोफैक्स डिलवरी सेंटर में चोरी हो गया है जिसकी सूचना पर डिलवरी सेंटर/हब में जाकर देखने पर 4,52,000 रूपये नगदी चोरी हो जाने की बात प्रार्थी को पता चली, प्रार्थी के रिर्पोट पर थाना गांधीनगर में अपराध क्रमांक 314/23 धारा 457, 380 भा.द.स. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
⏩️ दौरान विवेचना शैडोफैक्स ऑफिस में काम करने वाले संदेही कर्मचारियों की घेराबंदी कर पकड़कर पुछताछ करने पर अपना नाम (01) रोहित कहार पिता पुरन लाल कहार उम्र 21वर्ष (02) आकाश सोनी पिता राकेश सोनी उम्र 21 वर्ष दोनो निवासी बरगवा थाना बुढ़ार शहडोल मध्यप्रदेश हाल मुकाम चोपड़ापारा गांधीनगर का होना बताये,संदेहियो से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर कैश ऑन डिलीवरी से प्राप्त ऑफिस के पैसे को निजी कार्य में खर्च कर देना बताया गया एवं खर्च राशि कॉफी अधिक हो जाने पर षड़यंत्र पूर्वक डिलीवरी ऑफिस मे चोरी कर सम्पूर्ण राशि 04 लाख 52 हजार की चोरी हो जाना बताया गया, आरोपियों द्वारा वर्तमान मे डिलीवरी ऑफिस से नगद 01 लाख 31 हजार रुपये की चोरी किया जाना स्वीकार किया गया तथा शेष रकम 3 लाख 21 हजार रुपये पूर्व मे ही गबन कर निजी कार्य मे खर्च कर देना बताया गया, आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं, आरोपियों के निशानदेही पर नगद 01 लाख 31 हजार रुपये एवं घटना मे प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद किया गया हैं,मामले मे जांच दौरान आरोपियों के विरुद्ध धारा 120(बी), 408, 201 भा.द.वि.जोड़ी गई हैं।
⏩️ सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक जॉन प्रदीप लकड़ा, सहायक उप निरीक्षक अलंगो दास, विनय सिंह, आरक्षक उमाशंकर साहू, अरविन्द उपाध्याय, देवेन्द्र पाठक, अमरेश सिंह, ऋषभ सिंह, अनिल सिंह शामिल रहे।