छत्तीसगढ़

दुपहिया वाहन चोरी के मामले मे पुलिस को मिली बड़ी सफलता…24 घंटे के भीतर आरोपी गिरफ्तार

Views: 35

Share this article

🔷 थाना गांधीनगर द्वारा मामले मे की गई त्वरित कार्यवाही।

🔷 आरोपी के निशानदेही पर चोरी किया गया मोटरसाइकिल किया गया बरामद।

 सरगुजा। मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी आशुतोष कुजूर आत्मज सुर्जन कुजूर उम्र 22 वर्ष साकिन गंगापुर गांधीनगर द्वारा दिनांक 24/08/23 को थाना गांधीनगर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि घटना दिनांक 23/08/23 को प्रार्थी अपने घर के बाड़ा मे अपना मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर प्लस को खड़ा कर अन्दर चला गया था जिसे किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया हैं, प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना गांधीनगर मे अपराध क्रमांक 315/23 धारा 457, 380 भा.द.वि.का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

⏩️ दौरान विवेचना आरोपी के सम्बन्ध मे मुखबीर तैनात किये गए थे, जो मुखबीर सुचना पर मामले के संदेही की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो संदेही द्वारा अपना नाम परमेश्वर लकड़ा आत्मज अमृत लकड़ा उम्र 26 वर्ष साकिन ठाकुरपुर गांधीनगर का होना बताये, आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर मोटरसाइकिल चोरी करने की घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने ज़े गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं, आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया दुपहिया वाहन जप्त किया गया हैं।

⏩️ सम्पूर्ण मामले मे थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक जॉन प्रदीप लकड़ा, सहायक उप निरीक्षक अनिल पाण्डेय, प्रधान आरक्षक मालती तिवारी, आरक्षक उमाशंकर साहू, आरक्षक मान सिंह शामिल रहे।

डीएलएड मुख्य परीक्षा की पुनर्गणना और पुनर्मूल्यांकन का रिजल्ट जारी, दिए गए लिंक से करें चेक…
डिलीवरी ऑफिस से गबन एवं चोरी के मामले मे पुलिस को मिली सफलता…02 आरोपी किये गए गिरफ्तार

ताजा खबर

जीवन शैली

खेल

गैजेट

देश दुनिया

You May Also Like