छत्तीसगढ़

तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल…हाथियों के समूह ने बेबी एलीफेंट को दी Z प्लस सिक्योरिटी

Views: 120

Share this article

कोरबा। जिले में हाथियों के उत्पात के बीच उनके कुनबे की दिलचस्प तस्वीर सामने आई है। केंदई गांव के करीब जंगल में दो बेबी एलीफेंट को बड़े हाथियों ने ऐसे घेर कर रखा था, मानो उन्हें जेड प्लस सिक्योरिटी दी गई हो। जी हां ये मनमोहक नजारा देखकर पता चलता है इंसानों की तरह ही हाथी भी अपने परिवार के प्रति अतिसंवेदनशील होते हैं। ये खूबसूरत नजारा कोरबा जिले के कटघोरा वनमंडल के केंदई परिक्षेत्र से सामने आई है।

आपको बता दें कि इस इलाके में 40 से अधिक हाथियों का दल डेरा जमाए हुए है। जो हर रोज किसानों के खेतो के फसल को नुकसान पहुंचा रहे है। रिहायशी इलाके के करीब चहल कदमी होने के कारण लोगों में हर वक्त दहशत का माहौल रहता है। इस दहशत के बीच अनायास ही हाथियों की दिलचस्प तस्वीर सामने आ जाती है जो सोशल मीडिया में खूब वायरल होता है। अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए मुस्तैद हाथियों की ये तस्वीर जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि वन विभाग द्वारा लोगों को सतर्क रहने हिदायत दी गई है। साथ ही वन विभाग लगातार ही हाथियों की निगरानी भी कर रहे है।

Tags:
दर्दनाक सड़क हादसा : खड़ी बस में ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर, 6 लोगों की मौत, 25 से ज्यादा घायल
Breaking : महादेव ऐप में आया IPS और SSP का नाम…ED करेगी पूछताछ…नोटिस जारी

ताजा खबर

जीवन शैली

खेल

गैजेट

देश दुनिया

You May Also Like