छत्तीसगढ़

पड़ोसी ने बुजुर्ग को कुल्हाड़ी मारकर उतारा मौत के घाट…जानिए क्या है पूरा मामला

Views: 151

Share this article

जांजगीर चांपा। जिले के नारियरा गांव में जमीन विवाद को लेकर पड़ोसी ने नगर सैनिक के पिता की कुल्हाड़ी और हसिया से हमला कर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। परिवार वालों ने नौकरी और मुआवजे के मांग लेकर रात में शव रखकर प्रदर्शन किया। मामला मुलमुला थाना क्षेत्र की है।

मिली जानकारी अनुसार, धरमलाल राठौर और बेटे नगर सैनिक अमित राठौर ने अपने पड़ोसी संतराम पटेल से जमीन खरीदा था। जिसे लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद हुआ करता था। मृतक ने थाने में आरोपी द्वारा कई बार जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। शुक्रवार को धरमलाल खेत में काम कर रहा था। तभी संतराम ने अपने कुल्हाड़ी और हसिया से उस पर हमला कर दिया

घटना में धरमलाल की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी संतराम पटेल फरार हो गया। जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। ग्रामीणों ने शव रखकर प्रदर्शन किया। घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीएम विक्रांत अंचल, नायब तहसीलदार, एसडीओपी और थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे थे। ग्रामीणों को समझाइश दी गई, तब मामला शांत हुआ। हालांकि ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा, परिवार के एक सदस्य को KSK प्लांट में नौकरी और आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।

‘मुख्यमंत्री को माफी मांगनी चाहिए’… बृजमोहन अग्रवाल ने कहा – हमारे लोगों को धमकी दी जाती है, 14 नवंबर को करूंगा खुलासा
आम आदमी पार्टी का तहसील में पदस्थ कार्यालय सहायक कर रहा था प्रचार, कलेक्टर ने किया निलंबित

ताजा खबर

जीवन शैली

खेल

गैजेट

देश दुनिया

You May Also Like