छत्तीसगढ़

मिशन 2023 : फिर प्रदेश दौरे पर आएंगे केंद्रीय गृहमंत्री, चुनावी तैयारियों की करेंगे समीक्षा

Views: 11

Share this article

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव-2023 से पहले भाजपा के कें​द्रीय मंत्रियों का प्रदेश दौरा जारी है। इस कड़ी में एक बार फिर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राजधानी रायपुर के दौरे पर आने वाले हैं। दरअसल, भाजपा ने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट तो जारी कर दी है। अब दूसरी लिस्ट जारी होने से पहले बचे हुए विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों पर अंतिम मुहर लगाने के लिए गृहमंत्री अमित शाह 1 सिंतबर को रायपुर आएंगे।

बता दें कि, बस्तर और सरगुजा से निकलने वाली यात्रा पर गृहमंत्री शाह भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे। साथ ही चुनावी तैयारियों की समीक्षा भी करने वाले हैं। 22 जून को अमित शाह दुर्ग में एक बड़ी आम सभा को संबोधित करने आए थे। इसके बाद 22 जुलाई को भी छग के दौरे पर आए थे। वहीं 7 जुलाई जब पीएम मोदी आने वाले थे। इससे पहले भी गृहमंत्री अमित शाह 5 जुलाई को भाजपा के दिग्गज नेताओं से बैठक करने के बाद 6 जुलाई को वापस दिल्ली चले गए थे। अब चौथी बार 1 सिंतबर को अमित शाह रायपुर आने वाले हैं।

Tags: ,
पुलिसकर्मियों की लापरवाही के चलते कस्टडी से भगा आरोपी, ASI समेत 5 को SSP ने किया निलंबित, आदेश जारी
1Win Casino & Betting Bangladesh 💰 Casino Welcome Bonus 💰 Play Online Casino Games

ताजा खबर

जीवन शैली

खेल

गैजेट

देश दुनिया

You May Also Like