रायपुर। 19 सितंबर गणेश चतुर्थी, 20 सितंबर पर्युषण पर्व, 25 सितंबर डोल ग्यारस, 28 सितंबर अनन्त चतुर्दशी, 30 सितंबर पर्युषण पर्व में संवत्सरी व उत्तम क्षमा के अवसर पर रायपुर परिक्षेत्र में स्थित पशु वध शाला गृह एवं मांस – मटन विक्रय पूरी तरह से बंद रहेंगे। नगर पालिक निगम रायपुर के स्वास्थ्य विभाग द्वारा उक्त आदेश जारी किया गया है। उक्त अवसर पर किसी भी दुकान में मांस विक्रय करते पाये जाने पर मांस जब्त कर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
Share this article