देश दुनिया

भारत-न्यूजीलैंड मैच के टिकट की हो रही कालाबाजारी…शख्स गिरफ्तार

Views: 139

Share this article

भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल खेला जाना है। इससे पहले मुंबई पुलिस ने सेमीफाइनल के टिकट ब्लैक में बेचने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार शख्स की पहचान आकाश कोठारी के तौर पर हुई है। वह मुंबई के उत्तरी हिस्से में मलाड स्थित अपने घर से पकड़ा गया। पुलिस के मुताबिक, शख्स व्हाट्सएप में कई ग्रुप्स बनाकर 27,000 रुपये से 2.5 लाख रुपये तक के बीच में टिकट बेच रहा था। आकाश टिकटों की वास्तविक कीमत से चार गुना से 5 गुना कीमत में बेच रहा था।

पुलिस ने आरोपी पर भारतीय दंड संहिता की धारा 420 और 511 के तहत धोखाधड़ी और अन्य अपराधों के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस यह पता लगाने के लिए जांच कर रही है कि उसने ये टिकट कहां से खरीदे और क्या इस रैकेट में और भी लोग शामिल हैं। पुलिस यह पता लगाने में जुट गई है।

महादेव सट्टा ऐप में आया उद्योगपति का नाम, केस दर्ज
अदालत का ऐतिहासिक फैसला : 5 साल की मासूम से रेप के बाद हत्या करने वाले दरिंदे को कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा

ताजा खबर

जीवन शैली

खेल

गैजेट

देश दुनिया

You May Also Like