देश दुनिया

सिर पर कुकर से वार कर प्रेमिका की हत्या, लिव-इन पार्टनर बना हत्यारा

Views: 15

Share this article

बेंगलुरु में एक युवक ने अपनी लिव इन पार्टनर की हत्या कर दी। बेंगलुरु के न्यू माइको लेआउट में युवक ने शक के चलते अपनी प्रेमिका की कुकर मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी का नाम वैष्णव है। वह तीन साल से अपनी प्रेमिका देवा के साथ रह रहा था। 24 वर्षीय देवी एस केरल के तिरुवनंतपुरम की रहने वाली है, जबकि आरोपी वैष्णव कोल्लम से है। वैष्णव को शक था कि देवा उसे धोखा दे रही है। इसी शक के चलते शनिवार को दोनों के बीच बहस हुई।

बहस इतनी बढ़ गई की वैष्णव ने देवा के सिर पर कुकर से वार दिया। आरोपी ने कई बार वार किये जिससे देवी को चोंट आईं और उसकी मौके पर मौत हो गई। गिरफ्तारी के बाद वैष्णव ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

Tags: ,
पत्नी ने 8 लाख रुपये में दी पति की हत्या की सुपारी, 150 सीसीटीवी कैमरों से खुला राज
आज बिलासपुर और दुर्ग जिले के दौरे पर रहेंगे सीएम बघेल, विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल

ताजा खबर

जीवन शैली

खेल

गैजेट

देश दुनिया

You May Also Like