छत्तीसगढ़

पिता पुत्र पर हमला करने के बाद मृत मिला तेंदुआ

Views: 140

Share this article

गरियाबंद. नवागढ़ रेंज के चिपरी गांव में पिता पुत्र पर हमला करने के बाद एक तेंदुआ मृत पाया गया है. फिलहाल वन अफसर तेंदुए का पोस्टमार्टम करा रहे हैं. जिसके बाद मौत के कारण का पता चल पाएगा. घटना नवागढ़ पुलिस चौकी क्षेत्र की है.

दरअसल, आज सुबह चिपरी निवासी, सुख चंद्र ध्रुव और उसका बेटा मनीराम ध्रुव घर पर थे, उसी समय अचानक एक तेंदुए ने घर पर धावा बोलकर पिता-पुत्र पर हमला कर दिया. दोनों को गंभीर चोट आई है. जिनका इलाज जिला अस्पताल में जारी है. मामले का चौंकाने वाला पहलु ये है कि हमले के बाद तेंदुआ घायल पिता पुत्र के घर से थोड़ी दूर आगे मृत मिला.

मामले की सूचना मिलते ही उपवन मंडल अधिकारी मनोज चंद्राकर वन अमले के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि घायलों का इलाज कराया जा रहा है. वहीं मृत मिले तेंदुए के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. जिससे मौत के सही कारण का पता लगाया जा सकेगा.

Tags:
रमन के क्षेत्र में गरजे खड़गे कहा: मेरी सरकार आएगी फिर से… मैं उत्सव मनाउंगा- Live
शिवनाथ नदी हादसे में लापता बच्ची का भी शव बरामद

ताजा खबर

जीवन शैली

खेल

गैजेट

देश दुनिया

You May Also Like