IND vs WI 1st T20: यशस्वी करेंगे धमाल या चलेगा कुलदीप का जादू! 1st T20 में इन 5 प्लेयर्स पर रहेगी निगाहें

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले गुरुवार को ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। टेस्ट और वनडे सीरीज को अपने नाम कर चुकी भारतीय टीम टी-20 में भी अपनी इसी फॉर्म को बरकरार रखना चाहेगी। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में युवा प्लेयर्स के पास कैरेबियाई धरती पर रंग जमाने का सुनहरा मौका होगा।
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। टेस्ट और वनडे के बाद अब बारी है क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट की। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारत की युवा ब्रिगेड गुरुवार यानी 3 अगस्त को पहले टी-20 मुकाबले में वेस्टइंडीज से भिड़ेगी। यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ियों के पास छाप छोड़ने का यह सुनहरा मौका होगा। वहीं, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक भी अपनी गेंदबाजी से रंग जमाना चाहेंगे। आइए आपको बताते हैं उन पांच भारतीय खिलाड़ियों के नाम, जो पहले मुकाबले में अपने धांसू प्रदर्शन से कैरेबियाई टीम का काम तमाम कर सकते हैं।
1. यशस्वी जायसवाल
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपने बल्ले की छाप छोड़ चुके यशस्वी जायसवाल अब टी-20 में भी रंग जमाने को बेकरार होंगे। युवा ओपनर को यह फॉर्मेट काफी रास आता है और वह आईपीएल में दुनिया के बड़े से बड़े गेंदबाज की धज्जियां उड़ाकर इसका नमूना भी पेश कर चुके हैं। ऐसे में पहले टी-20 मुकाबले में यशस्वी कैरेबियाई टीम के गेंदबाजी अटैक से जमकर खिलवाड़ कर सकते हैं।