छत्तीसगढ़

चरित्र संका में फावडा मारकर ले ली थी जान…पति ही निकला पत्नी का हत्यारा

Views: 85

Share this article

रायगढ़।  छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से एक बड़ी खबर खबर निकल कर आ रही है कोसाबाडी पीछे जंगल के पगडंडी में मिली महिला के शव की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने मामले में महिला के पति को गिरफ्तार किया है।

दरअसल, शारदा खडिया पति कीर्तन खडिया उम्र 35 वर्ष का शव 16 नवम्बर को रक्तरंजित अवस्था में पड़ा मिला था। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि शारदा और उसके पति कीर्तन खडिया के बीच घरेलू बात को लेकर विवाद हो रहा था, झगडा बढा तो कीर्तन खडिया अपने पास रखे लोहे के फावडा से शारदा खडिया के सिर में मारकर उसकी हत्या कर भाग गया है । चक्रधरनगर पुलिस द्वारा मौके पर शव पंचनामा कार्यवाही पश्चात शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजी।

घटना के संबंध में रिपोर्ट करता निराकार रठिया के रिपोर्ट पर आरोपी कीर्तन खडिया पर हत्या का अपराध दर्ज कर आरोपी की पतासाजी में लिया गया । आरोपी कीर्तन खडिया के संबंध में जानकारी मिली कि वह चोरी के मामले में जेल में था, करीब दो माह पहले बाहर आया है। गांव आने के बाद से कीर्तन उसकी पत्नी पर चरित्र शंका कर झगड़ा विवाद करता था और झगड़ा विवाद में उसकी हत्या किया है।

फरार आरोपी कीर्तन खडिया के आज सुबह गोपालपुर में देखे जाने की सूचना पर तत्काल टीआई प्रशांत राव स्टाफ के साथ दबिश देकर आरोपी को हिरासत में लिया गया। आरोपी द्वारा चरित्र शंका पर उसकी पत्नी की हत्या करना स्वीकार किया, जिसके मेमोरेंडम पर हत्या में प्रयुक्त लोहे का फवड़ा, घटना समय पहने कपड़े (खून लगे) तथा घटनास्थल के पास से महत्वपूर्ण साक्ष्य को सुरक्षित जप्त किया गया है।

Tags:
BREAKING : कांग्रेस ने चार नेताओं को जारी किया कारण बताओं नोटिस…जानिए क्या है पूरा मामला
कल विश्वकप फाइनल में भिड़ेंगी इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की टीमें…विजेता टीम को मिलेंगे इतने करोड़ रूपये

ताजा खबर

जीवन शैली

खेल

गैजेट

देश दुनिया

You May Also Like