देश दुनिया

G-20 Summit:बाइडन का कोरोना टेस्ट निगेटिव, 8 सितंबर को करेंगे पीएम मोदी से मुलाकात

Views: 14

Share this article

नई दिल्ली।G-20 Summit: जी-20 देशों का शिखर सम्मेलन 9 और 10 सितंबर को राजधानी दिल्ली में आयोजित होने जा रहा है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन भी जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने भारत आ रहे हैं। इससे पहले प्रोटोकॉल का पालन करते हुए बाइडन ने अपना एक और कोरोना टेस्ट करवाया, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव रही।

G-20 Summit: शीर्ष अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति शिखर सम्मेलन के लिए गुरुवार को भारत की यात्रा करेंगे और शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। दिल्ली सज कर पूरी तरह तैयार है। मेहमानों को प्रतीक्षा है। सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त हैं।

G-20 Summit: इस बीच, केंद्र सरकार ने बताया कि 9 और 10 सितंबर को राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर कुछ सरकारी कार्यालयों को सुरक्षा जांच के लिए बंद किया जाएगा। कार्मिक मंत्रालय ने उन कार्यालयों की सूची साझा की जिन्हें बंद रखा जाएगा।

Tags: ,
यूट्यूबर विलेज तुलसी में जिला प्रशासन के सहयोग से बना अत्याधुनिक स्टूडियो “हमर फ्लिक्स”
Aaj Ka Rashifal 06 September 2023: आज इन राशि वालों का बेड़ा पार लगाएंगे भगवान कृष्ण, मुरलीधर की बरसेगी अपार कृपा

ताजा खबर

जीवन शैली

खेल

गैजेट

देश दुनिया

You May Also Like