छत्तीसगढ़

बेखौफ हुए बदमाश, रात को रास्ता रोककर युवक पर धारदार हथियार से किया ताबड़तोड़ हमला, मौके पर गई जान…

Views: 8

Share this article

बिलासपुर। जिले में गुंडे, बदमाश बेखौफ हो गए हैं. पुलिस से बिना किसी डर के अपराध को अंजाम दे रहे हैं. एक ताजा मामला हत्या का सरकंडा थाना क्षेत्र से आया है. यहां बदमाशों ने एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी है. मामले की सूचना मिलते ही सरकंडा पुलिस मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है. पुलिस ने कुछ संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि मामला पुरानी रंजिश का है.

जानकारी के अनुसार, बुधवार की देर रात सरकंडा थाना क्षेत्र के इमली भाटा में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक की चाकू मारकर हत्या अज्ञात आरोपियों ने हत्या कर दी. मृत युवक का नाम राजेश रावत उर्फ चकरा गोलू राजेन्द्र नगर का रहने वाला था. निगम की पार्किंग में काम करता था. बताया जा रहा है कि देर रात राजेश बाइक से अपने घर की ओर जा रहा था तभी अज्ञात युवकों ने रास्ता रोककर उसपर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. जिससे राजेश की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची सरकंडा पुलिस जांच में जुट गई है. मामले में पुलिस कुछ संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

Tags: , ,
उमस से मिलेगी राहत, छाए रहेंगे बादल, इन क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना, जाने IMD की ताजा अपडेट…
Игра GetX обзор — беспроигрышная стратегия на выигрыш

ताजा खबर

जीवन शैली

खेल

गैजेट

देश दुनिया

You May Also Like