छत्तीसगढ़

कांग्रेस नेता ने अपने ही विधायक के खिलाफ खोला मोर्चा, पट्टे को लेकर लगाया लापरवाही का आरोप

Views: 185

Share this article

रायपुर। आवासीय पट्टे की मांग को लेकर रायपुर नगर निगम के MIC सदस्य नागभूषण राव ने अपनी ही पार्टी के कांग्रेसी विधायक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। नागभूषण राव ​बड़ी संख्या में क्षेत्र के नाग​रिकों के साथ भनपुरी से रायपुर कलेक्टरेट तक पैदल मार्च कर पहुंचे और कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान MIC सदस्य राव ने आरोप लगाया ​है कि, जिन लोगों को पहले पट्टा देने का वादा किया गया, सर्वे के बाद लिस्ट से उनका नाम ​ही काट दिया गया है।

नागभूषण राव ने ये आरोप रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा पर लगाया है। उन्होंने कहा कि, विधायक की ही लापरवाही का ही नतीजा है कि लोगों को अपात्र घोषित कर दिया गया। जो लड़ाई जनता लड़ रही है उसे विधायक को लड़ना था, मगर विधायक की लापरवाही के चलते ग्रामीणों को अपात्र घोषित कर दिया गया।

Transfer : 11 सब इंस्पेक्टर सहित 26 पुलिस कर्मियों का तबादला, एसपी ने जारी किया आदेश
Chandrayaan-3: ISRO ने जारी की विक्रम लैंडर की तस्वीरें, चंद्रयान-2 के ऑर्बिटर का किया गया उपयोग

ताजा खबर

जीवन शैली

खेल

गैजेट

देश दुनिया

You May Also Like