छत्तीसगढ़

सीएम भूपेश ने प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखकर मांगे छत्तीसगढ़ के बकाया 6,000 करोड़ रुपए

Views: 18

Share this article

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर केंद्र सरकार की ओर से लंबित देनदारियों की ओर ध्यान आकर्षित किया। इस पत्र में सीएम बघेल ने लिखा है कि वर्तमान स्थिति में भारत सरकार/भारतीय खाद्य निगम के स्तर पर राज्य की एजेन्सियों की लम्बित देनदारियां लगभग 6,000 करोड़ रुपए की हो चुकी हैं।

मुख्यमंत्री ने पत्र में कहा है कि केंद्रीय पूल में राज्य सरकार की ओर से जमा चावल के बाद बचे शेष धान के निराकरण में भी राज्य सरकार को बड़ी हानि उठानी पड़ती है, जिसकी भरपाई भारत सरकार की ओर से नहीं की जाती है। इससे राज्य सरकार को अतिरिक्त आर्थिक भार वहन करना पड़ता है। सीएम बघेल ने पीएम मोदी से अनुरोध करते हुए इस पत्र में कहा है कि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करने का कष्ट करें कि वे राज्य की एजेन्सियों की लम्बे समय से लम्बित समस्त देनदारियों की समय-सीमा निर्धारित कर निराकरण करें तथा राज्य के विधिक क्लेम की राशि शीघ्र राज्य सरकार को अन्तरित करने के लिए आवश्यक कार्यवाही करें।

शिक्षा विभाग में पोस्टिंग संशोधन घोटाला : तबादलों को निरस्त करने की नोट शीट समन्वय समिति के सुपुर्द
बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे परिणीति और राघव चड्ढा, नंदी हाल में बैठकर की आराधना

ताजा खबर

जीवन शैली

खेल

गैजेट

देश दुनिया

You May Also Like