छत्तीसगढ़

सीएम भूपेश ने कहा-छत्तीसगढ़ में फिर कांग्रेस की सरकार, मतदान के लिए जनता का आभार

Views: 101

Share this article

रायपुर।  मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने दूसरे चरण के मतदान के बाद कांग्रेस के प्रति भरोसा बरकरार रखने के लिए मतदाताओं का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ के मतदाताओं ने जिस उत्साह के साथ मतदान में भाग लिया है उससे साबित हो गया है कि कांग्रेस सरकार के पांच साल के कामकाज पर स्वीकृति की मुहर लगाई है।

बघेल ने कहा है कि कांग्रेस भारी बहुमत के साथ फिर सरकार बनाएगी और फिर पहले की तरह ही मतदाताओं से किए अपने वादे निभाएगी। उन्होंने कहा है कि पिछले पांच साल सरकार ने जिस तरह किसान, मज़दूर, आदिवासी, युवाओं और महिलाओं सहित सभी वर्गों का खयाल रखा उसी की वजह से जनता का आशीर्वाद कांग्रेस को फिर से मिला है। उन्होंने युवाओं के उत्साह की विशेष रूप से सराहना की है। उन्होंने प्रदेश के कारोबारी वर्ग को भी धन्यवाद देते हुए कहा है कि वे इसी तरह कांग्रेस का साथ निभाते रहे तो जल्द ही छत्तीसगढ़ कारोबार में भी देश में अपना विशिष्ठ स्थान बनाएगा।

Tags: ,
सत्ता में आएगी किसकी सरकार: EVM में कैद दिग्‍गजों का भाग्‍य, कड़ी सुरक्षा में जमा हुई मतपेटियां, नतीजे 3 दिसंबर को
मौसम ने बदली करवट, पड़ रही कड़ाके की ठंड,कंबल और चादर की मांग बढ़ी

ताजा खबर

जीवन शैली

खेल

गैजेट

देश दुनिया

You May Also Like