छत्तीसगढ़

CM बघेल आज इन 4 विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी सभा को करेंगे संबोधित

Views: 50

Share this article

रायपुर । छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण में बाकी बची हुई 70 विधानसभा सीटों पर 17 नवंबर को वोटिंग होगी।विधानसभा चुनाव में प्रचार-प्रसार के लिए महज पांच दिन का समय और बाकी है, ऐसे में दीपावली के बाद सियासी पारा बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है. अब प्रत्याशी और कार्यकर्ता डोर टू डोर संपर्क करेंगे. चुनाव के 48 घंटे पहले प्रचार थम जाएगा।

मुख्यमंत्री  बघेल आज 4 विधानसभाओं के क्षेत्रों में प्रचार के लिए दौरे पर
भूपेश बघेल आज 4 विधानसभाओं के क्षेत्रों में प्रचार के लिए दौरे पर रहेंगे। इसके साथ ही सीएम भूपेश बघेल कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में आम सभा करेंगे। तय दौरे के मुताबिक, सीएम बघेल का डौंडीलोहारा, बालोद, गुण्डरदेही और पाटन विधानसभा क्षेत्र में दौरा है।

सीएम बघेल 13 नवंबर को पुसौर में करेंगे सभा
पूरे देश में 12 नवंबर को दीपावली है. दीपावली के अगले दिन 13 नवंबर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दौरे का कार्यक्रम है. बताया जा रहा है कि सीएम भूपेश पुसौर के बोरोडीपा में सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद रायगढ़ में रोड शो करने की की भी सूचना मिल रही है. हालांकि अब तक प्रोटोकॉल आया नहीं है, लेकिन कांग्रेस की ओर से इसकी तैयारी की जा रही है. पुसौर रायगढ़ और खरसिया विधानसभा का ही हिस्सा है. ऐसे में दोनों ही विधानसभा को साधने के लिए यहां सभा करने की जानकारी मिली है

देशभर में दिवाली की धूम : घर में होगा लक्ष्मी का आगमन, इस शुभ मुहूर्त पर करें पूजा, जानिए महत्व से लेकर सबकुछ
Diwali 2023: पीएम मोदी ने देशवासियों को दिवाली की दी बधाई

ताजा खबर

जीवन शैली

खेल

गैजेट

देश दुनिया

You May Also Like