छत्तीसगढ़

सीएम बघेल निर्वाचन आयोग से किया अनुरोध, कहा- ED और CRPF वाहनों की जांच होनी चाहिए

Views: 90

Share this article

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि स्पेशल विमानों से CRPF की टीमें आई है। उनके वाहनों में बड़े-बड़े बक्से लाए गए हैं। जिसकी कहीं पर जांच नहीं की जा रही है। इन बक्सों में पैसा भी हो सकता है, सीआरपीएफ के वाहनों की भी जांच होनी चाहिए। निर्वाचन आयोग को इस पर संज्ञान में लेकर जांच करनी चाहिए।

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 7 नवंबर को पहले चरण के चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे। मतदान को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से जवानों की तैनाती की जा रही है। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव होने हैं। इसमें पहले चरण में 20 सीटों पर और दूसरे चरण में 70 सीटों पर वोटिंग की जाएगी।

वहीं सीएम बघेल ने प्रदेश में लगातार हो रही छापेमारी को देखते हुए भी निर्वाचन आयोग से अपिल की है कि वे ईडी और सीआरपीएफ के वाहनों की भी जांच करने की मांग की है।भारतीय जनाता पार्टी अपनी हार को देखते हुए भर-भर कर रुपया ला रही है। ये आखरी दांव है इसलिए बक्सों में भर-भर के पैसा लाया जा रहा है जिससे मतदाताओं को प्रभावित कर सकते हैं।

Tags: ,
प्रधानमंत्री के दौरे के पहले नक्सलियों ने की तीन ग्रामीणों की हत्या, 4 दिन पहले किया था अगवा
पति के साथ करवा चौथ की शॉपिंग करने गई महिला, चकमा देकर जीजा संग फरार, पढ़ें पूरी खबर

ताजा खबर

जीवन शैली

खेल

गैजेट

देश दुनिया

You May Also Like