छत्तीसगढ़

2 लाख 80 हजार रूपये कीमत के 14 किलो गांजा व परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल को चौकी रेवटी पुलिस ने किया जप्त

Views: 171

Share this article

सूरजपुर। विधानसभा चुनाव को लेकर जिले की पुलिस पूरी तरह से एलर्ट है और पुलिस का कड़ा पहरा लगा है। पुलिस अधीक्षक  आई कल्याण एलिसेला ने अवैध कार्यो के विरूद्ध प्रभावी नियंत्रण एवं सख्त कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए है। इसी तारतम्य में बीते 10 नवम्बर को चौकी रेवटी पुलिस को सूचना मिला कि अम्बिकापुर की ओर से एक व्यक्ति मोटर सायकल में गांजा लेकर बिक्री करने बनारस की ओर जा रहा है।

सूचना पर चौकी रेवटी पुलिस ने ग्राम गोवर्धनपुर में घेराबंदी लगाया जो पुलिस को देखकर मोटर सायकल चालक मोटर सायकल छोड़कर भाग निकला। मोटर सायकल की तलाशी लेने पर एक पिठू बैग व डिक्की से 14 किलो गांजा बरामद किया गया। मामले में 14 किलो गांजा कीमत 2 लाख 80 हजार रूपये एवं होण्डा मोटर सायकल जप्त कर धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है और फरार मोटर सायकल चालक की पतासाजी की जा रही है। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी रेवटी सुमंत पाण्डेय, एएसआई ज्ञानचंद सिंह, प्रधान आरक्षक अखिलेश यादव, आरक्षक बलिंदर खलखो, अशोक राजवाड़े, अनिल कुमार व प्रेमलाल सिंह सक्रिय रहे।

कांग्रेस के 5 साल का रिपोर्ट कार्ड देखा जाए तो जीरो बटा सन्नाटाः राजनाथ
स्वच्छता अभियान पर सोना महल के संचालक द्वारा करारा तमाचा, शहर के सौन्दर्य क़ो बदरंग करने में महारथ हासिल…

ताजा खबर

जीवन शैली

खेल

गैजेट

देश दुनिया

You May Also Like