छत्तीसगढ़

CG Politics : प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने जारी किया बयान, छत्तीसगढ़ में ईडी को लेकर कही ये बात……

Views: 20

Share this article

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा आज रायपुर पहुंचीं। उन्होंने कहा, 2 सितंबर को राहुल गांधी का दौरा है। दौरे को लेकर रायपुर में युवाओं के बीच उत्साह है। भारत जोड़ो यात्रा के बाद से युवाओं को राहुल का इंतजार है। कुमारी सैलजा ने कहा, भाजपा के पास आरोप लगाने लायक कोई मुद्दा ही नहीं है. ईडी के जरिये लोकतंत्र को खत्म किया जा रहा है।

कुमारी सैलजा ने कहा, देश के भविष्य को प्रधानमंत्री ने अधंकार में डाल दिया है। युवाओं को समझ आ गया है कि भाजपा के साथ उनका भविष्य नहीं है।  दूसरी ओर पीएम मोदी इंवेंट के भरोसे हैं। युवाओं के साथ प्रधानमंत्री ने छल किया है।

गृहमंत्री अमित शाह के दौरे और भाजपा के आरोप पत्र सैलजा ने कहा, अमित शाह और भाजपा तो छत्तीसगढ़ में ईडी के भरोसे हैं। आरोप तो भाजपा पर ढेरों हैं। 15 साल के शासन में जो घोटाले हुए वो ईडी को नजर नहीं आ रही है। भाजपा सरकार में कितने भ्रष्टाचार हुए हैं, हजारों करोड़ के घोटाले हुए। इसकी जांच नहीं हो रही है। दूसरे राजनीतिक दल के खिलाफ ईडी, सीबीआई, आईटी को छोड़े देंगे. कुमारी सैलजा ने कहा, भाजपा के पास आरोप लगाने लायक कोई मुद्दा ही नहीं है।

Tags: ,
कांग्रेस में 143 पदाधिकारियों की नियुक्ति
LPG cylinder rate: घरेलू के बाद अब 19 किलो वाला कॉमर्शियल सिलेंडर 158 रुपए सस्ता

ताजा खबर

जीवन शैली

खेल

गैजेट

देश दुनिया

You May Also Like