लखनऊ, एएनआई। मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ ने अपने पर‍िवार के लोगों के बारे में बातचीत के दौरान प‍िता से हुई अचानक मुलाकात का द‍िलचस्‍प क‍िस्‍सा सुनाया। सीएम योगी ने बताया क‍ि उनके प‍िता एक सभा में पहुंचे थे और उनका भाषण सुन रहे थे, तभी उनकी नजर प‍िताजी पड़ गई।

पिता के अंति‍म संस्‍कार में शामि‍ल नहीं हो पाए थे सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा, ”मेरे प‍िताजी का देहांत 2020 में हो गया था, मैं उससे पहले उनसे और अपने पर‍िवार के लोगों से कई वर्षों से नहीं म‍िल पाया था। संयोग से कोरोना काल के दौरान प‍िता के अंत‍िम संस्‍कार कार्यक्रम में मैं भाग नहीं ले पाया। मुझे जब गत वर्ष अवसर म‍िला तो मैं अपनी मां से म‍िलने गया था।” उन्‍होंने कहा, एक मां और पुत्र के बीच जो संवाद होने चाह‍िए थे, वही संवाद हम दोनों के बीच हुए।

जब अचानक हुई थी प‍िता से मुलाकात

सीएम योगी ने बताया, ”मेरी एक बार उनसे (प‍िताजी) मुलाकात नजीमाबाद में हुई थी, नजीमाबाद में मैं एक चीनी म‍िल के उद्घाटन में गया था। भाषण करते हुए मैंने देखा सामने कोई बैठा है तो मैं पहचान गया। मैंने कहा क‍ि ये तो प‍िता जी हैं। फि‍र मैंने सभा समाप्‍त होने के बाद अपने साथ के कुछ लोगों से कहा क‍ि देखो वो (प‍िताजी) आएं हैं। उनको बुलाओ, मुलाकात करते हैं। तब मेरी मुलाकात हुई।”