अंबिकापुर। जिले में प्रेमी जोड़े ने जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है। युवक का गांव की ही शादीशुदा महिला से प्रेम संबंध हो गया। युवक के परिजन जब शादीशुदा महिला से युवक का विवाह करने को तैयार नहीं हुए तो प्रेमी जोड़े ने जहर सेवन कर लिया। उपचार के दौरान प्रेमी युवक की मौत हो गई, वहीं प्रेमिका गंभीर अवस्था में मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में दाखिल कराई गई है। उसकी हालत गंभीर बताई गई है। घटना सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लोसगा देवभुडू की है। मिली जानकारी के अनुसार, लोसगा निवासी राजनाथ केरकेट्टा (22) ने अपनी विवाहित प्रेमिका के साथ जहर का सेवन कर लिया। परिजनों ने उसे तत्काल लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं, जहर सेवन के बाद गंभीर उसकी विवाहित प्रेमिका को भी लखनपुर अस्पताल में दाखिल कराया गया। उसे गंभीर अवस्था में अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना पर लखनपुर पुलिस ने युवक के शव को पीएम करा परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
Share this article