छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में CBI का छापा, 10 घंटों तक टीम ने खंगाले रिकॉर्ड … दफ्तर सील

Views: 112

Share this article

दुर्ग। छत्तीसगढ़ में लगातार ED और आईटी जैस सेन्ट्रल एजेंसियां सक्रिय हैं और ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही हैं। वहीँ अब सीबीआई ने भी प्रदेश में दबिश दी है। CBI ने भिलाई-3 में छापा मारा है। पुरैना में रेलवे के पीपी यार्ड मे सीबीआई की तीन सदस्यीय टीम ने दबिश दी थी जिसके बाद 10 घंटे तक सभी रिकॉर्ड खंगालने और कर्मचारियों से पूछताछ करने के बाद वहां के दफ्तर को सील कर दिया है।जानकारी के मुताबिक सुबह से लेकर देर रात तक टीम पीपी यार्ड में मौजूद रही। यहां के इंचार्ज छुट्टी पर थे, इसलिए उनकी गैर मौजूदगी में मातहत अधिकारियों के सामने दस्तावेज खंगाले जाते रहे। इसके साथ साथ दूसरे अधिकारियों से भी पूछताछ की।इस दौरान कर्मचारियों से भी पूछताछ हुई। लगभग 10 घंटे तक पूछताछ करने के बाद सीबीआई ने ऑफिस सील कर दिया और वापस लौट गए। कहा जा रहा है कि आज गुरुवार को फिर से सीबीआई की टीम भिलाई 3 के रेलवे यार्ड पहुंचेगी और अपनी जांच को आगे बढ़ाएगी।

बड़ा हादसा : स्‍कूली बच्‍चों से भरी नाव नदी में पलटी, कई लापता, रेस्क्यू जारी
भारी बारिश : नदी नाले उफान पर, कवर्धा-बिलासपुर नेशनल हाईवे बंद

ताजा खबर

जीवन शैली

खेल

गैजेट

देश दुनिया

You May Also Like