छत्तीसगढ़

आगामी विधानसभा निर्वाचन के द्वितीय चरण मे मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं भयमुक्त संपन्न कराने के परिपेक्ष्य मे कैम्प व्यवस्था का किया गया निर्धारण

Views: 75

Share this article

 

🔷 पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन मे आज दिनांक से मतदान दल के वापस आने तक पुलिस राजपत्रित अधिकारियो को कैम्प व्यवस्था कर सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने दिए गए हैं दिशा निर्देश।
🔷 *सम्पूर्ण जिले को 05 जोन मे निर्धारित कर पुलिस राजपत्रित अधिकारियो द्वारा सम्बंधित कैम्प स्थल मे तैनात रहकर लगातार किया जायगा सुरक्षात्मक भ्रमण

सरगुजा।  आगामी विधानसभा निर्वाचन के द्वितीय चरण मे मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं भयमुक्त संपन्न कराने के परिपेक्ष्य मे पुलिस अधीक्षक सरगुजा  सुनील शर्मा (भा.पु.से.) के निर्देशन मे सम्पूर्ण जिले मे प्रभावी सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु जिले को जोन मे विभाजित कर पुलिस राजपत्रित अधिकारियो को नियुक्त कर कैंप व्यवस्था बनाकर सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के दिशा निर्देश दिए गए थे।

⏩ इसी क्रम मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुपलेश कुमार के नेतृत्व मे आज दिनांक से मतदान प्रक्रिया के समाप्ति पश्चात मतदान दलों के वापस आने की स्तिथि तक के लिए सम्पूर्ण जिले को 05 जोन मे विभक्ति कर प्रत्येक जोन मे पुलिस राजपत्रित अधिकारियो की नियुक्ति की गई हैं, कैम्प के राजपत्रित पुलिस अधिकारी अपने जोन मे स्तिथ मतदान केन्द्रो की सुरक्षा व्यवस्था एवं मतदान प्रक्रिया के दौरान आने वाली किसी भी प्रकार की बाधा को दूर करने त्वरित कार्यवाही समेत अपने जोन की सुरक्षा व्यवस्था का निर्धारण करना सुनिश्चित करेंगे।

⏩ जोन क्रमांक (01):- नगर पुलिस अधीक्षक  स्मृतिक राजनाल (भा.पु.से.) कैंप स्थल अम्बिकापुर जो थाना अम्बिकापुर थाना गांधीनगर एवं थाना मणीपुर अंतर्गत क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था का कमान संभालेंगे,जोन क्रमांक (02) अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (ग्रामीण)श्री अखिलेश कौशिक कैम्प स्थल उदयपुर जो थाना लखनपुर,थाना उदयपुर एवं थाना दरिमा अंतर्गत क्षेत्र मे सुरक्षा व्यवस्था देखेंगे, जोन क्रमांक (03) अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सीतापुर श्री राजेंद्र मंडावी कैंप स्थल सीतापुर जो थाना सीतापुर अंतर्गत क्षेत्र मे सुरक्षा व्यवस्था देखेंगे, जोन क्रमांक (04) उप पुलिस अधीक्षक श्री जयराम चेरमाको कैंप स्थल लुंड्रा जो थाना धौरपुर एवं थाना लुंड्रा अंतर्गत क्षेत्र मे सुरक्षा व्यवस्था देखेंगे, जोन क्रमांक (05) प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक श्री शुभम तिवारी कैंप स्थल बतौली जो थाना बतौली एवं कमलेश्वरपुर अंतर्गत क्षेत्र मे सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालेंगे।

Aaj Ka Rashifal 17 November 2023: आज इन राशियों पर रहेगी धन की देवी मां लक्ष्मी की विशेष कृपा, जानें कौन सी हैं ये सौभाग्यशाली राशियां
छत्‍तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में जिसने जीता माता-बहनों का विश्वास, उसी के सिर पर होगा ताज

ताजा खबर

जीवन शैली

खेल

गैजेट

देश दुनिया

You May Also Like