छत्तीसगढ़

BreakingNews : परिवर्तन यात्रा में शामिल होने जशपुर पहुंचे जेपी नड्डा, सभा को करेंगे संबोधित

Views: 61

Share this article

जशपुर।  भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपे नड्डा आज परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाने जशपुर पहुंच चुके हैं। यह यात्रा 1261 किलोमीटर के सफर में परिवर्तन रथ सरगुजा व बिलासपुर संभाग के 14 जिलों के 39 विधानसभाओं से होकर बिलासपुर पहुंचेगी।

बता दें कि यात्रा के संयोजक पूर्व सांसद रामविचार नेताम, मोतीलाल साहू और प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव होंगे। इस अवसर पर भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने मीडिया से चर्चा में कहा कि पहली परिर्वतन यात्रा 12 सितंबर को दंतेवाड़ा से शुरू हुई है।

दूसरी परिवर्तन यात्रा में भाजपा 39 आम सभाएं और दो रोड शो करेगी। इस दौरान 53 स्वागत सभाएं भी की जाएंगी। यात्रा में हर दिन एक बड़ी सभा के साथ ही प्रतिदिन 6 स्वागत सभा और 3 छोटी सभा की जाएगी। औसतन हर दिन 3 विधानसभा कवर करने का लक्ष्य बनाया है।

अर्टिगा कार से नशीली सिरफ का जखीरा जब्त, महिला समेत 4 गिरफ्तार
महादेव एप पर टेढ़ी हुई ईडी की निगाह, कोलकाता, भोपाल, मुंबई में दबिश देकर जब्त किए 417 करोड़ रुपए

ताजा खबर

जीवन शैली

खेल

गैजेट

देश दुनिया

You May Also Like