छत्तीसगढ़

Breaking : दो बूथों में EVM खराब, कांग्रेस ने तत्काल चुनाव आयोग से की संज्ञान लेने की मांग…

Views: 145

Share this article

कबीरधाम। पंडरिया के दो बूथों में EVM खराब होने की खबर आ रही है. कांग्रेस ने तत्काल चुनाव आयोग से संज्ञान लेने की मांग की है. नवागढ़ और खुर्द बूथ नंबर 384/382 है. जिसके चलते मतदाताओं को परेशानी का सामान करना पड़ा. वही भानुप्रतापपुर के बूथ क्रमांक 126 में EVM खराब हुआ है. मोहला-मानपुर के औंधी के बूथ क्रमांक 226 में EVM में खराबी आई है. कोंडागांव के किबई बालेंगा के बूथ क्रमांक 5 में EVM में भी खराबी आई है,

बता दें कि छत्तीसगढ़ की 20 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है. कई नक्सल प्रभावित इलाकों में भी वोटिंग होने के कारण चुनाव आयोग ने वहां 60 हजार सुरक्षा बलों की तैनाती की है. चुनाव संपन्न कराने के लिए 25,429 कर्मचारियों को लगाया गया है.

Tags: ,
छग का एक ऐसा गांव जहां नहीं पड़ा एक भी वोट, मतदान केंद्र के बाहर सन्नाटा ही सन्नाटा, मतदाताओं का इंतजार करते रहे पोलिंग एजेंट
CG Election: पीएम मोदी रायगढ़ जिंदल एयरपोर्ट पहुंचे, रायगढ़ और सूरजपुर में जनसभा को करेंगे संबोधित

ताजा खबर

जीवन शैली

खेल

गैजेट

देश दुनिया

You May Also Like