छत्तीसगढ़

BREAKING : मतदान के बीच बड़ी खबर, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में IT की दबिश

Views: 85

Share this article

BREAKING NEWS : छत्तीसगढ़ में पचाल रहे पहले चरण के मतदान के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है, सुबह सुबह छत्तीसगढ़ की न्यायधानी और मध्यप्रदेश की राजधानी में एक साथ आयकर टीम ने दबिश दी है। मिली जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग की टीम ने मध्यप्रदेश के भोपाल और छत्तीसगढ़ में बिलासपुर स्थित सोम ग्रुप (SOM Group) के ठिकानों परद दबिश दी है। ये कंपनी मुख्यतः भोपाल की है और यहां बिलासपुर में सोम ग्रुप (SOM Group) की सिरगिट्टी स्थित डिस्लेरी है, जहां ये रेड पड़ने की खबर है मिल रही है।

बताया जा रहा है कि सोम ग्रुप के सिरगिट्टी स्थित डिस्लेरी में इन्दौर और मुम्बई की संयुक्त आयकर टीम ने छापा मारा है। सोम ग्रुप मालिक के मालिक का नाम जगदीश अरोरा बताया जा रहा है।

Tags: ,
BIG BREAKING: सोम बिस्लरी के कई ठिकानों पर एकसाथ IT और ED का छापा
विधानसभा प्रत्याशी बैज सपरिवार सहित हनुमान मंदिर पहुंचकर की पूजा-अर्चना, मतदान केंद्र के लिए हुए रवाना

ताजा खबर

जीवन शैली

खेल

गैजेट

देश दुनिया

You May Also Like