छत्तीसगढ़

Breaking: अजय चंद्राकर का नामांकन निरस्त, चुनाव लड़ने से पहले चूर-चूर हुआ जीतने का सपना, इस वजह से हुआ खारिज

Views: 491

Share this article

दुर्ग : विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों द्वारा भरे गए नामांकनों की जांच अब पूरी हो चुकी है. दु​र्ग जिले की बात करें तो यहां विधानसभा निर्वाचन के दौरान कुल 115 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किए. जिसमें कुल 12 नामांकन निरस्त हुए. पाटन विधानसभा क्षेत्र से अजय चंद्राकर जो आप पार्टी से हैं. उनका नामांकन निरस्त कर दिया गया. बताया जा रहा है कि 2 आवेदन होने के कारण निरस्त किया गया.

पाटन में कुल 19 नामांकन दाखिल हुए. वहीं भिलाई नगर में कुल 14 नामांकन दाखिल हुए जिसमें एक हरिचंद का नामांकन खारिज हुआ. दुर्ग शहर से कुल 29 नामांकन दाखिल हुए. जिसमें सुरेन्द्र कुमार वर्मा का हस्ताक्षर और शपथ न होने और जसमीत सिंह के प्रस्तावक न होने से नामांकन ख़ारिज हुआ. दुर्ग ग्रामीण से कुल 16 नामांकन दाखिल हुए. जिसमें 1 लक्ष्मी वर्मा आम आदमी पार्टी का ख़ारिज हुआ.

वैशाली नगर से कुल 21 नामांकन दाखिल हुए जिसमें करीम अली खान भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और गणेश कुमार हिमांशु भारतीय जनता पार्टी कुल 2 नामांकन खारिज हुआ. अहिवारा से कुल 16 नामांकन दाखिल हुए जिसमें 5 नामांकन खारिज हुए. जिसमें रिशि टंडन जनता कांग्रेस, ओनी कुमार महिलांग भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, राजन कुठैल कांग्रेस, संतोष कुमार बंजारे बसपा था. अमर दास नारंगे शिवसेना पार्टी के नाम शामिल है.

Tags: , ,
भारत और श्रीलंका का मुकाबला आज, भारतीय टीम का पलड़ा भारी
BREAKING: NSUI में 3 नए प्रदेश उपाध्यक्ष, 3 प्रदेश महासचिव समेत 5 संयुक्त महासचिव की हुई नियुक्ति, यहां देखें पूरी सूची

ताजा खबर

जीवन शैली

खेल

गैजेट

देश दुनिया

You May Also Like