छत्तीसगढ़

भाजपा से रणविजय सिंह जूदेव ने रायपुर पश्चिम सीट से पेश की दावेदारी

Views: 27

Share this article

रायपुर। भाजपा नेता एवं पूर्व राज्यसभा सांसद रणविजय सिंह ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए रायपुर पश्चिम सीट से दावेदारी पेश की है। वर्तमान में क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी के विकास उपाध्याय विधायक हैं, जिन्होंने भाजपा के राजेश मूणत को शिकस्त दी थी। रणविजय सिंह ने रायपुर पश्चिम से अपनी दावेदारी की पुष्टि करते हुए बताया कि पार्टी टिकट देगी तो बिल्कुल लड़ूंगा। इसके पीछे उन्होंने तर्क देते हुए बताया कि मेरा घर भी रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में है। मेेरे रायपुर पश्चिम लड़ने से न केवल रायपुर में बल्कि सरगुजा क्षेत्र में सकारात्मक संदेश जाएगा। इसके अलावा जनसंघ ने वर्ष 1967 में दादी रानी जया सिंह जूदेव को विद्याचरण शुक्ल के खिलाफ रायपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़वाया था। इससे परिवार की वहां एक पृष्ठभूमि भी है।

बता दें कि 2013 के विधानसभा चुनाव में रणविजय सिंह जूदेव ने अहम भूमिका निभाई थी, जिसकी वजह से भाजपा ने उन्हें राज्यसभा सांसद बनाया था। जूदेव परिवार का प्रभाव सिर्फ जशपुर तक सीमित नहीं है, बल्कि समूचे छत्तीसगढ़ में है। हालांकि, रायपुर पश्चिम से मंत्री रहे राजेश मूणत इस सीट के पहले दावेदार माने जा रहे हैं. लेकिन भाजपा ने जिस तरह से पहली सूची जारी की है, उससे पुराने समीकरण टूटते दिख रहे हैं. रणविजय सिंह जूदेव की दावेदारी नए हालत में बदलते समीकरणों की ओर इशारा कर रही है।

Tags:
भिलाई इस्पात संयंत्र में हादसा, ब्लास्ट फर्नेस 6 में लगी आग, फायर ब्रिगेड मौजूद
ब्रह्मकुमारी बहनों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बांधी राखी

ताजा खबर

जीवन शैली

खेल

गैजेट

देश दुनिया

You May Also Like