रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को कुछ ही महीने रह गए हैं। सभी पार्टियों चुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी है। आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा छत्तीसगढ़ आएंगे।जेपी नड्डा सुबह 11:40 पर जशपुर हेलीपैड पहुंचेंगे। सुबह 11:55 में पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस पहुंचेंगे। फिर दोपहर 12:25 में बालाजी मंदिर दर्शन करने पहुंचेंगे। दोपहर 1:10 पर सभा स्थल पहुंचेंगे। दोपहर 1:10 से दोपहर 3:10 तक सभा स्थल में ही जेपी नड्डा रहेंगे। इसके बाद भाजपा के दूसरे परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद सभा को संबोधित कर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दोपहर 3:20 पर जशपुर से झारखंड के लिए रवाना होंगे।
Share this article