छत्तीसगढ़

बृजमोहन अग्रवाल पर हमला, CM बघेल का बड़ा बयान, बोले -हमले की कहानी प्रायोजित

Views: 113

Share this article

रायपुर । छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के चुनाव से पहले ही राजधानी में राजनीति गरमाने लगी है। गुरूवार शाम बीजेपी के पूर्व मंत्री और रायपुर दक्षिण से विधायक बृजमोहन अग्रवाल पर हमला अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि शाम के वक्त विधायक बृजमोहन अग्रवाल रायपुर दक्षिण विधानसभा में आने वाले बैजनाथ पारा में जनसंपर्क कर चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे हुए थे। उनके साथ बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक भी मौजूद थे। मौलाना अब्दुल रऊफ वार्ड में प्रचार विधायक अपने समर्थन के लिए जनसंपर्क कर रहे थे। एवरग्रीन मस्जिद के पास कुछ लोग बृजमोहन अग्रवाल के पास आए और वार्ड में घुसने की बात को लेकर विवाद करने लगे। और इस दौरान विधायक बृजमोहन अग्रवाल पर हमला कर दिया ।

वहीं मुख्यमंत्री बघेल ने इस पूरे मामले को प्रायोजित बताया है। सीएम भूपेश ने कहा, ”बृजमोहन पर हमला कौन कर सकता है, बृजमोहन ही वो शख्स हैं जिनसे नरेंद्र मोदी डरते हैं और टेबल के नीचे छुपे हैं.” तब नरेंद्र मोदी पर्यवेक्षक बनकर आये थे. बृजमोहन अग्रवाल से हर कोई डरता है. उन पर हमला प्रायोजित है।

Tags: , ,
ईडी की कार्रवाई पर केंद्रित हुआ दूसरे चरण का चुनाव प्रचार, दिग्‍गजों ने तेज की घेराबंदी
शराब कोचियाओ के ऊपर लगातार कार्यवाही…आबकारी विभाग 210 लीटर महुआ शराब जब्त कर 6200 किलो लाहन को किया नष्ट

ताजा खबर

जीवन शैली

खेल

गैजेट

देश दुनिया

You May Also Like