छत्तीसगढ़

विधानसभा चुनाव : दोपहर 3 बजे तक 59.19 प्रतिशत मतदान

Views: 102

Share this article

सर्वाधिक मतदान मोहला-मानपुर में, सबसे कम बीजापुर रायपुर। विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण की 20 सीटों में से सिर्फ 10 सीटों पर मतदान जारी है। चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने 3 बजे तक के वोटिंग के आंकड़े जारी किया है। जिसमें पूरे 20 सीटों में 59.19 प्रतिशत मतदान हुआ है। राज्य के पहले चरण का मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ। 90 में से 20 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद होगी। बस्तर संभाग की 12 और राजनांदगांव, कवर्धा, खैरागढ़ और मोहला-मानपुर जिले की 8 सीटों पर वोट डाल रहे हैं। 5 हजार से ज्यादा मतदान केंद्र बनाए गए हैं। महिला वोटरों की मदद के लिए 200 संगवारी और 11 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर 3 बजे तक कबीरधाम जिले की पंडरिया विधानसभा में 60.40 प्रतिशत तथा कवर्धा में 63.03 प्रतिशत मतदान हो चुके  हैं। वहीं मोहला-मानपुर विधानसभा में मतदान समाप्त हो चुका है। महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ सीमा पर स्थित नक्सलियों के गड़ कोहका मतदान केंद्र में 70 फीसदी से अधिक मतदान हुआ। मोहला-मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा विधानसभा सीट में सुबह 7 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हुई थी और 3 बजे मतदान की प्रक्रिया पूरी हो गई है। मोहला मानपुर के ग्राम सारखेड़ा मे 82% मतदान हुआ है। यहं मतदान का समय खत्म होने से पहले सबसे अंत में बुजुर्ग महिला ने मतदान किया है इसके अलावा पंडरिया – 60.40, कवर्धा- 41.67, खैरागढ़- 64.48, डोंगरगढ़- 61.20, राजनांदगांव-62.00, डोंगरगांव- 62.80, कोंडागांव- 69.00, नारायणपुर- 53.55, बस्तर- 65.20, जगदलपुर- 60.75, चित्रकोट- 56.90, दंतेवाड़ा-51.90, बीजापुर- 30.00 तथा कोंटा- 50.12 प्रतिशत मतदान हो चुका है।
छत्तीसगढ़ में बारिश का अलर्ट, इन जिलों में होगी बरसात, लुढ़केगा रात का पारा
SBI ने निकाली इन पदों पर बंपर भर्ती, जल्दी करें आवेदन

ताजा खबर

जीवन शैली

खेल

गैजेट

देश दुनिया

You May Also Like