देश दुनिया

‘अशोक गहलोत लाल रंग से डरे हुए हैं, थोड़ी शर्म बाकी तो इस्तीफा दें’ – अमित शाह

Views: 12

Share this article

राजस्थान। केंद्रीय मंत्री अमित शाह राजस्थान के गंगापुर सिटी पहुंचे। यहां उन्होंने किसान सहकारिता सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान अमित शाह ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर लाल डायरी को लेकर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि लाल डायरी में गहलोत सरकार के काले कारनामे लिखें हैं। अशोक गहलोत में दम है तो मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देकर चुनाव में दो-दो हाथ कर लें। सब पता चल जाएगा।

अमित शाह ने लोगों से कहा कि कोई भी अपने घर में लाल डायरी मत रखना। अगर, डायरी का रंग लाल हो तो आप उसे घर में बिल्कुल मत रखिए, नहीं तो गहलोत नाराज हो जाएंगे।

इस कार्यक्रम के दौरान नारेबाजी कर रहे कुछ लोगों की ओर इशारा करते हुए अमित शाह ने कहा कि मैं गहलोत साहब को बताना चाहता हूं कि नारेबाजी के लिए कुछ लोगों को भेजकर आपको कुछ हासिल नहीं होगा। अगर उनमें कुछ शर्म बाकी है तो उन्हें रेड डायरी मामले पर इस्तीफा दे देना चाहिए।

Tags: ,
छत्तीसगढ़ में लाखों रुपए के अवैध शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
JCC के अमित पाटन से उम्मीदवार !

ताजा खबर

जीवन शैली

खेल

गैजेट

देश दुनिया

You May Also Like