हरियाणा : कोरोना संकट के बीच दिल्ली वासियों के लिए एक और बुरी खबर है. हरियाणा से दिल्ली में आने वाली सब्जियों पर भी मनोहर लाल खट्टर सरकार ने रोक लगा दी है. यानी अब हरियाणा से दिल्ली में सब्जियां नहीं आएंगी. ऐसे में दिल्ली में सब्जियों के भाव बढ़ेंगे.दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर हरियाणा प्रशासन को अलर्ट किया गया है. अगर कोई सब्जी लेकर आता है तो उस पर मामला किया जाएगा. इससे पहले हरियाणा के स्वास्थ्य और गृह मंत्री अनिल विज ने कहा था कि दिल्ली में कार्यरत कर्मचारी, जो हरियाणा में रहते हैं, वो कोरोना कैरियर बने हुए हैं.
इस वजह से अनिल विज ने दिल्ली के मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है कि दिल्ली के कर्मचारी जो हरियाणा में रहते हैं उनके पास न बनाए जाएं, उन्हें दिल्ली में ही रखने की व्यवस्था की जाए. उन्होंने कहा कि दिल्ली से पहले तबलीगी जमात के लोग आए, फिर दिल्ली से ऐसे 9 मामले आए, जो दिल्ली से संक्रमित हुए थे.
प्रधान संपादक- शुभांकुर पाण्डेय
प्रधान कार्यालय – लोक नायक जय प्रकाश वार्ड क्रमांक 29 मायापुर अम्बिकापुर जिला सरगुजा छत्तीसगढ़ 497001
नोट :- सरगुजा समय वेबसाइट एवं अख़बार में पोस्ट किये गए समाचार में कई अन्य उपयोगकर्ताओं द्वारा प्रस्तुत सामग्री (समाचार,फोटो,विडियो आदि) शामिल होता है ,जिससे सरगुजा समय इस तरह के सामग्रियों के लिए कोई ज़िम्मेदारी स्वीकार नहीं करता है। सरगुजा समय में प्रकाशित ऐसी सामग्री के लिए संवाददाता/खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होगा, सरगुजा समय या उसके स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक की कोई भी जिम्मेदारी किसी भी विवाद में नहीं होगी. सभी विवादों का न्यायक्षेत्र अम्बिकापुर जिला सरगुजा छत्तीसगढ़ होगा।