जम्मू । पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आ रहा है और लगातार जम्मू कश्मीर की नियंत्रण रेखा एवं अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन जारी रखे हुए है। शनिवार को लगातार पांचवें दिन पाकिस्तान ने पुंछ तथा राजौरी जिले की नियंत्रण रेखा पर भारी गोलीबारी की। भारतीय सेना भी पाकिस्तान की इस नापाक हरकत का करारा जवाब दे रही है। इस गोलीबारी में 16 जानवरों की मौत हो चुकी है तथा कई रिहायशी मकानों को भी नुकसान पहुंचा है।
शनिवार को एक बार फिर से पाकिस्तान सेना ने पुंछ जिले के बालाकोट, शाहपुर, मेढ़र तथा केरनी सेक्टर और राजौरी जिले के नौशहरा सेक्टर में स्थित अग्रिम चौकियों के साथ-साथ रिहायशी क्षेत्रों को निशाना बनाकर भारी गोलीबारी तथा मोर्टार दागे। भारतीय सेना भी पाकिस्तानी गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रही है। पाक द्वारा की जा रही गोलीबारी में अब तक 16 जानवरों की मौत हो चुकी है। पाकिस्तान की इस नापाक हरकत के मद्देनजर प्रशासन ने सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है। सीमावर्ती इलाकों के लोग भी सहमे हुए हैं। समाचार लिखे जाने तक दोनों ओर से गोलीबारी जारी थी।
उपायुक्त पुंछ राहुल यादव के अनुसार पुंछ जिले के बालाकोट सेक्टर में पाकिस्तानी सेना द्वारा की गई गोलीबारी में 16 घरेलू जानवर मारे गए हैं। उन्होंने कहा कि पाक गोलीबारी के चलते शनिवार को नियत्रंण रेखा के साथ लगते स्कूलों को बंद रखा गया है। पाकिस्तानी गोलीबारी के कारण कई रिहायशी मकानों को भी नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा कि फिलहाल किसी भी नागरिक के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। एजेंसी/हिस
प्रधान संपादक- शुभांकुर पाण्डेय
प्रधान कार्यालय – लोक नायक जय प्रकाश वार्ड क्रमांक 29 मायापुर अम्बिकापुर जिला सरगुजा छत्तीसगढ़ 497001
नोट :- सरगुजा समय वेबसाइट एवं अख़बार में पोस्ट किये गए समाचार में कई अन्य उपयोगकर्ताओं द्वारा प्रस्तुत सामग्री (समाचार,फोटो,विडियो आदि) शामिल होता है ,जिससे सरगुजा समय इस तरह के सामग्रियों के लिए कोई ज़िम्मेदारी स्वीकार नहीं करता है। सरगुजा समय में प्रकाशित ऐसी सामग्री के लिए संवाददाता/खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होगा, सरगुजा समय या उसके स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक की कोई भी जिम्मेदारी किसी भी विवाद में नहीं होगी. सभी विवादों का न्यायक्षेत्र अम्बिकापुर जिला सरगुजा छत्तीसगढ़ होगा।