छत्तीसगढ़

जमानत की शर्तों में मिले छूट, अमन सिंह ने हाईकोर्ट में लगाई अर्जी

Views: 14

Share this article

रायपुर। भाजपा शासन काल में तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के मुख्य सचिव रह चुके अमन सिंह ने हाई कोर्ट में अब एक नई याचिका दायर की है। उन्होंने इस याचिका के जरिए जमानत की शर्तों में छूट दिए जाने मांग की है।

बता दें कि अधिवक्ता अभिषेक सिंह और विवेक शर्मा के माध्यम से दायर इस याचिका की सुनवाई 28 सितंबर को होगी। आय से अधिक संपत्ति के मामले में राज्य आर्थिक अन्वेषण ब्यूरो (एसीबी) ने समाजिक कार्यकर्ता उचित शर्मा की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की है। मामले में उनकी पत्नी यास्मीन सिंह के खिलाफ भी अपराध दर्ज है।

वर्तमान में हाई कोर्ट से अमन सिंह को जमानत मिली हुई है, जिसमें उन्हें आवश्यकता अनुसार एसीबी के सामने पेश होकर जांच में सहयोग करने, राज्य से बाहर नहीं जाने और पासपोर्ट जमा करने की शर्त रखी गई है। बता दें कि प्रारंभिक सुनवाई में राज्य सरकार की ओर से अतिरिक्त महाधिवक्ता अमृतो दास ने पैरवी की।

Tags: ,
Игра GetX – схема на победные алгоритмы
इंसानियत शर्मसार : 12 साल की बच्ची को गर्म तवे और चाकू से दागा, सिगरेट से जलाया

ताजा खबर

जीवन शैली

खेल

गैजेट

देश दुनिया

You May Also Like